Modi Cabinet Decisions: मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले, जानें पूरी डिटेल में | वनइंडिया हिंदी

2020-11-04 13

There was a meeting of Modi cabinet on Wednesday. Many decisions were approved in the meeting. Union Minister Prakash Javadekar said that four agreements have been signed. There have been agreements with India on health services between Israel and England. Apart from this, agreements have been reached with England about telecommunications and ICT. With this, it was discussed in the cabinet that the economy in the country is returning on track.

बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. भारत के साथ इजरायल और इंग्लैंड के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समझौते हुए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के साथ टेलीकम्युनिकेशन और आईसीटी के बारे में समझौते हुए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट में चर्चा की गई कि देश में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है.

#ModiCabinet #PrakashJavadekar #oneindiahindi